[Team Insider]: पुणे (Pune) में निर्माणाधीन एक मॉल गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुणे (Pune) के डीसीपी (DCP) रोहिदास पवार ने बताया कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार (Bihar) के थे। बिल्डिंग गिरने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है। पीएम ने कहा-पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए वे जल्द ठीक होंगे। घटना यर्वदा शास्त्री नगर क्षेत्र की है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।