जनता से किए सभी वादों को पूरा करने के संकल्प के साथ सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की पहली बैठक में ही 25 हजार सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में बताया गया कि पंजाब पुलिस विभाग के लिए 10 हजार और अन्य विभाग में 15 हजार भर्तियां होंगी।
सीएम ने दो दिन पहले ही दिया था मैसेज
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को ही ट्वीट कर बताया था कि पंजाब की जनता के लिए एक बड़ा फैसला लिया जाना है।
जिसे अब तक किसी सरकार ने नहीं लिया होगा। अपने दूसरे ट्वीट में भगवंत ने लिखा- भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर हम एंटी करप्शन हेल्प लाइन नंबर जारी करेंगे। वो मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर, कोई भी रिश्वत मांगे, उसका वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided