पंजाब के CM भगवंत मान पिछले दिनों जर्मनी के दौरे पर थे। फ्रैंकफर्ट से उन्हें दिल्ली के लिए वापसी की फ्लाइट लेनी थी। लेकिन शनिवार को वे फ्लाइट नहीं पकड़ सके। लेकिन रविवार को फ्लाइट लेकर इंडिया लौटने से पहले भगवंत मान की नई कहानियां सोशल मीडिया पर तैरने लगी हैं। आरोप लगा कि नशे में होने के कारण भगवंत मान को फ्लाइट में जाने नहीं दिया गया। तो AAP ने सफाई दी है कि तबियत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने फ्लाइट नहीं ली।
दिल्ली आने से पहले उतारा गया!
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फ्रैंकफर्ट से भगवंत मान को जिस विमान से दिल्ली आना था, उससे उन्हें उतार दिया गया था। इसके बाद उन्होंने रविवार को दूसरी फ्लाइट ली। हालांकि पंजाब सरकार के अधिकारियों ने इन दावों को खारिज किया है। AAP के मीडिया कॉम्युनिकेशन हेड चंदर सुता डोगरा का कहना है कि ‘चीफ मिनिस्टर की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी। इसलिए उन्होंने भारत लौटने के लिए फ्रैंकफर्ट से दूसरी फ्लाइट ली।’
वेबसाइट ने किया सीएम के नशे में होने का दावा
हालांकि एक वेबसाइट ने दावा किया है कि ‘मुख्यमंत्री नशे में थे और वह स्थिर हालत में नहीं थे। दावा यह भी है कि भगवंत मान अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे। उनकी पत्नी और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने उन्हें चढ़ाने की कोशिश की थी।’ सहयात्री के हवाले से indiannarrative वेबसाइट ने लिखा, ‘सीएम का सामान उतारा जाना था। इसलिए विमान के उड़ान भरने में 4 घंटे की देरी हो गई थी।