कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और वहां कांग्रेस की हालत पतली है। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, भाजपा लगातार जीतती रही है और कांग्रेस पिछड़ती रही है। लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत से रोकने के बाद राहुल गांधी फुल फॉर्म में हैं। गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि हम भाजपा को गुजरात में उसी तरह से हराएंगे, जिस तरह से अयोध्या में हराया है। अहमदाबाद में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैंने संसद में अयोध्या के सांसद से पूछा कि बीजेपी अयोध्या में क्यों हार गई? तो उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोगों से जमीनें छीनी गईं, लोगों के दुकान-घर तोड़े गए और उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन ली गई, आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। इसके अलावा, राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या की जनता को नहीं बुलाया गया। इसीलिए अयोध्या की जनता गुस्से में थी और उन्होंने बीजेपी को हरा दिया।”
राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि “भाजपा के लोगों ने हमारे ऑफिस पर हमला किया है, हमें डरना नहीं है। इन्होंने हमें चैलेंज दिया है। चैलेंज यह है कि हमें मिलकर बीजेपी को गुजरात में हराना है। अब कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी और बीजेपी को गुजरात में हराएगी।” साथ ही राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं, बल्कि अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन अयोध्या में 3 बार सर्वे कराने के बाद भी जब वे पिछड़ते दिखे तो वाराणसी चले गए। लेकिन वाराणसी में भी मुश्किल से जीते।”
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया। यहां राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात जीतेगी और राज्य से वह एक नई शुरुआत करेगी।