कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बार खास अंदाज में दिवाली मनायी। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत द्वारा एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में वह खुद पेंटर बने नजर आए। इस दौरान उनके भांजे और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी अपने मामा के साथ नजर आए। राहुल गांधी ने घरों को सुंदर बनाने वाले पेंटरों के साथ वक्त बिताया और पुट्टी का काम करते दिखे। बता दें कि राहुल गांधी बीते कुछ समय से ऐसा ही काम कर रहे हैं। कभी वे स्टेशन पर कुलियों के पास पहुंच जाते हैं तो कभी जूता मरम्मत करने वाले के पास। हाल ही में राहुल गांधी एक सैलून में पहुंचकर नाई से मुलाकात की थी।
पेंटरों और कुम्हारों से की बातचीत
राहुल गांधी ने कहा कि पेंटरों और कुम्हारों से मिलकर मैंने यह जानने की कोशिश की कि मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के जीवन में कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। राहुल गांधी ने इस वीडियो में कुम्हारों और पेंटरों से सीधी बातचीत की। राहुल गांधी ने इन लोगों की रोजमर्रा की परेशानियों और संघर्षों के बारे में पूछा। वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि आमतौर पर लोग दिवाली की खुशियों में उन लोगों के बारे में नहीं सोचते, जो इन खुशियों को हकीकत में बदलते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों से जुड़ना और उनकी समस्याओं को समझना जरूरी है।
सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
राहुल गांधी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक खास कैप्शन भी दिया, “एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत”। राहुल गांधी वीडियो में कह रहे है कि पेंटरों और कुम्हारों को भी सम्मान मिलना चाहिए जो इस त्योहार को खूबसूरत बनाने में दिन-रात काम करते हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी के भांजे और प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान भी नजर आए, जो उनकी भावनाओं को और आगे बढ़ाते हैं।
गिरिराज सिंह ने शेयर किया चीन का कुत्ता वाला वीडियो… पप्पू यादव ने कर दिया ट्रोल
वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा कि दिवाली के दौरान आमतौर पर लोग उन लोगों की मेहनत पर ध्यान नहीं देते, जो त्योहारों को रौशन करते हैं। कांग्रेस नेता ने देशवासियों से अपील की कि इन मेहनतकश लोगों की मेहनत का सम्मान करें। इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने 10 जनपथ वाले बंगले को लेकर भी अपने विचार साझ किए। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इस घर से ज्यादा लगाव नहीं है क्योंकि मेरे पिता की मृत्यु इसी घर में हुई थी।
लालू यादव के पास कोई मुस्लिम चेहरा नहीं… ओसामा शहाब के राजद में शामिल होने पर भड़के ओवैसी के विधायक
बता दें कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी इसी घर में वर्षों से रह रही हैं। यह बंगला कभी यूपीए सरकार का मुख्य केंद्र हुआ करता था। इस वीडियो के अंत में राहुल गांधी और उनके भांजे रेहान ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस संदेश में दोनों लोगों से अपील की वह इस बार दिवाली का त्योहार को उन लोगों के साथ मनाएं, जो हमारी खुशियों के लिए काम करते हैं।