हिजाब पहनने वाली मुस्लिम छात्राओं को कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अनुमति नहीं देने के समर्थन में आते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार भारत की बेटियों का भविष्य लूट रही है। राहुल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि देवी सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं और भेद नहीं करती हैं। कर्नाटक में हिजाब विवाद (hijab controversy) एक बड़े विवाद में बदल गया है। जिसमें कई कॉलेजों ने हिजाब पहनने वाले छात्रों के प्रवेश से इनकार कर दिया है।
मौलिक अधिकारों का उल्लंघन
शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि इसका मकसद मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि केसर शॉल पहनना कुछ दिनों से चलन में है, लेकिन हिजाब पहनना कई सालों से चलन में है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान ने किसी भी धर्म को मानने का अधिकार दिया है। जिसका मतलब है कि कोई भी अपने धर्म के अनुसार कोई भी कपड़े पहन सकता है। उन्होंने ट्वीट किया कि हिजाब पहनने वाले छात्रों को स्कूल में प्रवेश करने से रोकना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।