महाराष्ट्र: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में एमवीए की गारंटियों का ऐलान किया। महाविकास आघाडी ने सत्ता में वापस लौटने पर कर्नाटक में लागू महालक्ष्मी योजना की तर्ज पर महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह और महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा का वादा किया है। कांग्रेस ने इसके बाद किसानों का 3 लाख रुपये तक का ऋण माफ और नियमित ऋण भुगतान पर 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन देने का वादा किया है।
8 नवंबर को झारखंड आ रहे राहुल गांधी, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ अरबपतियों की सरकार और दूसरी तरफ गरीबों, किसानों और युवाओं की सरकार। INDIA गठबंधन ने इसलिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी है और आज मुझे आपको 5 गारंटियों में से पहली गारंटी के बारे में बताने के लिए कहा गया है।
लालटेन वाली पार्टी के पास पढ़ाई-लिखाई डेटा कहां से आ गया… डेटा चोरी के आरोप पर PK का RJD पर तंज
महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला के बैंक अकाउंट में INDIA गठबंधन की सरकार 3000 रुपये देने जा रही है। महाराष्ट्र में महिलाएं अगर कहीं बस में यात्रा करेंगी तो उन्हें टिकट खरीदने के लिए एक रुपया नहीं देना होगा। क्योंकि भाजपा की सरकार ने आपको जो चोट दी है। सबसे ज्यादा दर्द महाराष्ट्र की महिलाओं को लगा है।