जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान किया गया और अब खुद राहुल गांधी उनके साथ अपनी तुलना कर रहे हैं, जो कि उनके हिसाब से “बचपना” है।
ललन सिंह ने यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान के संदर्भ में दिया, जिसमें राहुल गांधी ने खुद की तुलना बाबासाहेब अंबेडकर से की थी। उन्होंने कहा कि “यह बचपना नहीं तो और क्या है? राहुल गांधी का यह बयान न केवल अपरिपक्वता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह लोकतंत्र के सही मायने को नहीं समझते हैं।”
ललन सिंह ने राहुल गांधी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर उनकी नीयत सही होती तो कल की जो घटना घटी, वह नहीं होती। राहुल गांधी का इस तरह का व्यवहार छात्रों की तरह है, जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं। लेकिन लोकतंत्र इस तरह नहीं चलता।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी को अपनी भूमिका समझनी चाहिए और उन्हें अपनी अपरिपक्वता पर विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का यह बयान उनके राजनीति में अनुभव की कमी को दिखाता है। आपको बता दें कि राहुल गांधी अपने 55वें वर्ष में हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह अपने बयान में राहुल गांधी के व्यवहार को बचपना बता रहे हैं।