कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ी बात कही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि बिना वजह की टिप्पणियां न की जाएं। उन्होंने सभी से अपील की है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें।
मीरा कुमार का सीएम नीतीश पर तंज… विशेष राज्य के लिए JDU को गिड़गिड़ाना पड़ रहा है
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उस मामले के लिए स्मृति ईरानी या कोई अन्य नेता। लोगों को नीचा दिखाना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।
बताते चलें कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में वह अमेठी संसदीय सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गयी थीं। उन्होंने 2019 के संसदीय चुनाव में इस सीट से जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था तब उनकी काफी चर्चा हुई थी। वह केंद्र की पिछली राजग सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद स्मृति इरानी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसको लेकर राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया है।