संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी के मुखौटे पहने सांसदों से मजाकिया अंदाज में सवाल-जवाब किए। यू-ट्यूबर बन कर राहुल ने पीएम मोदी और अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों से बातचीत शुरू करते हुए पूछा, “आप क्या बोल रहे हो?” अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने जवाब दिया, “कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए।” इस पर राहुल ने अगला सवाल दागा, “अगला क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?” जवाब में सांसद ने कहा, “हमारा विजन साफ है। वो हमारा एक्चुअली मीटिंग शाम को है।”
यह सुनकर राहुल ने जोर से हंसते हुए एक अन्य सांसद से पूछा कि “आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए।” मुखौटा पहने सांसदों ने एक स्वर में कहा, “हम दोनों सब मिलकर करेंगे।” राहुल ने यह भी पूछा कि “आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है?” अडाणी के मुखौटे वाले सांसद ने जवाब दिया, “सालों साल से।” राहुल ने जब फ्यूचर के बारे में सवाल किया तो जवाब मिला, “मैं इंडिया हूं।”
संसद के मौजूदा गतिरोध पर सवाल करते हुए राहुल ने पूछा, “ये पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे?” इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा, “अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद) करते हैं।” राहुल ने मोदी का मुखौटा पहने सांसद की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये आजकल कम बोलते हैं।” जवाब में अडाणी के मुखौटे वाले सांसद ने कहा, “ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।”