देश की राजनीति में पीएम पद के उम्मीदवार या यूं कहें कि पीएम मेटेरियल नेता ढूंढ़ने की रवायत चल रही है। उस नेता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टकराने का साहस भी होना चाहिए और जीतने का हुनर भी आना चाहिए। लेकिन स्थिति ये है कि विपक्ष के नेता अपने अलावा दूसरे नेता का नाम सामने आते ही खारिज करने के बहाने ढूंढ़ना शुरू कर देते हैं। वैसे तो अभी लोकसभा चुनाव में लगभग दो साल का वक्त है। उससे पहले दर्जन भर से अधिक राज्यों में चुनाव होना है। लेकिन चर्चा में तो लोकसभा चुनाव झट से उभर जाता है। पीएम मोदी को टक्कर राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी या अरविंद केजरीवाल में से कौन देगा, ये भी बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें : G20 समिट में नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश PM ऋषि सुनक से की मुलाकात, गुफ्तगू करते दिखे दोनों PM
ओवैसी ने कांग्रेस पर किया वार
एक निजी चैनल से बात करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी मुझे पीएम मेटिरियल नहीं लगते हैं। चुनाव हारने के बाद ओवैसी के ऊपर आरोप मढ़ते हैं, लेकिन अपने गिरेबान में नहीं झांकते हैं। ओवैसी ने कहा कि आरोप लगा रहे कि भाजपा से मेरी डील है। ऐसा आरोप लगाने वाले ये भी बताएं कि गुजरात में सभी लोकसभा सीटें तो बीजेपी जीत गई थीं। AIMIM एक भी सीट नहीं लड़ा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनियता खत्म हो गई है। कांग्रेस के विधायक जीत जाते हैं, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। सोनिया गांधी रायबरेली से नहीं लड़ीं तो वो सीट भी कांग्रेस हारेगी।
नीतीश-ममता-केजरीवाल को भी नकारा
राहुल गांधी पर तो ओवैसी ने वार किया ही, पीएम मेटेरियल के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नकार दिया। ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार का समय भी खत्म हो चुका है। उनकी दवाई की एक्सपायरी डेट आ गई है। ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी PM Modi के सामने खड़े नहीं हो सकते हैं। एक समय आएगा कि जनता ही नरेंद्र मोदी को हटाएगी और वो ही विकल्प बनेगी।