राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली पहुंच चुके हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली से पणजी गए थे और उसके बाद वापस दिल्ली लौट चुके हैं। अब इन दोनों नेताओं की मुलाकात 4 अगस्त को शाम में डिनर पर संभावित है। बताया जा रहा है कि लालू यादव का यह दिल्ली दौरा राहुल गांधी व सोनिया गांधी के साथ सीनियर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के लिए ही है। लालू यादव 1 अगस्त को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बार उनका एजेंडा I.N.D.I.A. की बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं से मुलाकात का है। इस मुलाकात की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस नेताओं से गठबंधन संचालन को लेकर चर्चा करना चाहते हैं। इसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता बनाना भी शामिल है।
दिल्ली जाने से पहले पटना में गरजे थे लालू
लालू यादव पटना से दिल्ली एक अगस्त को तब निकले, जब पटना हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर अपना फैसला सुनाया था। जातीय जनगणना पर फैसला बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार के हक में रहा था। इसी फैसले पर एयरपोर्ट पर लालू यादव खूब बोले थे। उन्होंने कहा था कि यह फैसला सामाजिक विकास का है, जिसके लिए नीतीश-तेजस्वी ने खूब मेहनत की है। साथ ही उन्होंने मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर कहा था कि वो बैठक विपक्ष की नहीं इंडिया की है और इसमें वे जरुर जाएंगे। लेकिन मुंबई जाने से पहले दिल्ली जाने के बारे में लालू ने कुछ नहीं कहा था। अब राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात से यह स्पष्ट हो रहा है कि उनका मुख्य एजेंडा यही था।
कुत्ता अडॉप्ट करने गोवा गए थे राहुल
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक से बुधवार को गोवा पहुंच गए थे। राहुल गांधी ने वहां सिर्फ दिन भर का वक्त बिताया। यह उनका निजी दौरा था। इस दौरे में राहुल गांधी गोवा में कत्तों के एक घर में गए थे जहां पर हर ब्रीड के डॉग मिल जाते हैं। राहुल गांधी का कुत्ता खो जाने के बाद उन्हें दूसरा डॉग अडॉप्ट करना था। पहले डॉग ओनर से बात हुई और इसके बाद वे खुद डॉग्स को लाने के लिए गोवा पहुंच गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने साथ Jack Russell Terrier पप्पी लेकर आए हैं। उन्होंने ये पालतू कुत्ता Sharvani Pitre से लिया है जिनका पेट डॉग्स का ही काम है। डॉग ओनर ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी ने वहां पर राजनीति पर कोई बात नहीं की, वे बस कुत्तों के साथ कुछ देर खेले।
लालू-राहुल की जमती है केमेस्ट्री
दरअसल, इन दिनों लालू यादव और राहुल गांधी की सार्वजनिक केमेस्ट्री जमती दिख रही है। विपक्षी दलों की पहली बैठक में पटना पहुंचे राहुल गांधी और लालू यादव के बीच का संवाद खासा लोकप्रिय हुआ था। तब लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी की सलाह दी थी। लालू की सलाह पर राहुल भी खुल कर मुस्कराए थे और कहा भी था कि ठीक है। लालू यादव ने कहा था कि सोनिया गांधी ने कई बार राहुल गांधी को शादी के लिए मनाने की बात की। लेकिन तब राहुल नहीं माने। लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है।