राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। राजस्थान विधानसभा में हर बार सत्ताधारी दल का चुनाव हार जाने का रिवाज है। 2018 के चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनवाई। रिवाज के लिहाज से भाजपा ने उम्मीदें पाल रखीं हैं। तो अशोक गहलोत सरकार को भरोसा है कि उनके पांच साल के काम के आधार पर जनता इस बार रिवाज बदलेगी। वैसे गहलोत सरकार ने जातीय गणना की घोषणा जैसे नए दांव भी चल दिए हैं। बहरहाल, चुनावों की घोषणा के साथ यहां आचार संहिता लग गई है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव
- सीटें : 200
- बहुमत : 101
- मतदान की तिथि : 23 नवंबर
- मतगणना : 03 दिसंबर
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided