[Team Insider]: राजस्थान में एक फरवरी से सभी स्कूल खुलेंगे। सरकार ने कोरोना को लेकर पाबंदियों को हटा दिया है। अब नई गाइडलाइन जारी की गई है।
अब इन निर्देशों का करना होगा पालन
राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के तहत सभी बाजार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान रात 10 बजे खोले जाएंगे। रविवार को जनता कर्फ्यू अब नहीं रहेगा। अभिभावक की लिखित सहमति पर बच्चों को स्कूल बुलाया या भेजा जा सकता है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी संस्थान और नियोक्ता को अपने यहां के कर्मियों के टीकाकरण की जानकारी सरकार को देनी होगी। यह जानकारी 31 जनवरी तक उपलब्ध करानी है। नई गाइडलाइन 31 जनवरी तक लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें : एमएलसी चुनाव को आज एनडीए में सीटें होंगी तय