रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माछेड़ी इलाके में सोमवार को सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस हमले में पांच जवानों की मौत से वह ‘बहुत दुखी’ हैं। राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और जवान इलाके में ‘शांति और व्यवस्था बनाए रखने’ के लिए प्रतिबद्ध हैं।
देश शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बदनोता, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में हमारे पांच बहादुर जवानों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, इस कठिन समय में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। हमारे जवान इलाके में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
सोमवार को हुआ हमला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माछेड़ी इलाके में सोमवार को सेना के ट्रक पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन को ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई जब सेना का वाहन कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार में बदनोटा गांव के पास माछेड़ी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर था। सेना के वाहन पर 10 जवान सवार थे, जो हमले की चपेट में आ गए। हमले में पांच जवान शहीद हो गए और बाकी पांच घायल जवानों को इलाज के लिए पठानकोट सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।