राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। द्रौपदी मुर्मू ने उनकी जगह ले ली है। रामनाथ कोविंद ने अब राष्ट्रपति भवन छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्हें पहले राष्ट्रपति के तौर पर दी जाने वाली अतिविशिष्ट सुविधाएं समाप्त हो जाएंगी। हालांकि अभी भी रामनाथ कोविंद को कई सुविधाएं मिलेंगी, जो विशेष की श्रेणी से कहीं कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति बनते ही रामनाथ कोविंद पर विपक्ष हमलावर
रामविलास पासवान के बंगले में रहेंगे कोविंद
राष्ट्रपति पद पर कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी रामनाथ कोविंद को सरकारी आवास की सुविधा मिलेगी। पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर उन्हें 12, जनपथ का बंगला आवंटित किया गया है। सोनिया गांधी के 10, जनपथ से यह बंगला कुछ ही दूरी पर है। रामनाथ कोविंद को आवंटित बंगले में एक वक्त में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रहते थे।
जानें पेंशन व दूसरी सुविधाएं
रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति रहते हुए पांच लाख रुपए सैलरी मिलती थी। अब उन्हें 1.5 लाख रुपए पेंशन प्रति माह मिलेगी। इसके अलावा सचिवीय सहायता के लिए 30 हजार रुपए प्रतिमाह और कार्यालय के लिए हर साल 60 हजार रुपए तक खर्च करने की सुविधा रहेगी।
8 कमरों का घर व तमाम सुविधाएं बरकरार
पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर अब रामनाथ कोविंद को जो घर मिला है, उसमें आठ कमरे हैं। पूरी तरह फर्निश्ड इस घर में फोन व इंटरनेट की भी सुविधा है। साथ ही आने जाने के लिए गाड़ियों और ड्राइवर सहित अन्य सभी सुविधाओं का खर्च सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा।