मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दफ्तर को एक धमकी भरा कॉल आया। भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर आज सुबह करीब 10 बजे एक कॉल आया। इसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने बोला कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। इस कॉल के बाद बैंक के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। यह मामला माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। अभी तक पुलिस को लग रहा है कि यह किसी व्यक्ति की शरारत है।
CRPF जवान की शादी में लाखों की चोरी, परिजनों ने मैरिज हॉल के संचालक पर लगाया चोरी का आरोप
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा मिली गई जानकारी के अनुसार कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि “वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और पीछे का गेट बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।” इतना कहने के बाद कॉल कट हो गई। कॉल कट हो जाने के बाद बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई।
गया के बोकारो ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी आग… लाखो रुपये की संपत्ति जलकर खाक
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि मुंबई को धमकी मिली हो। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह कॉल मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को मिली थी, जिसमें यह दावा किया गया था कि एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर अजरबैजान जा रहा है।