आज यानि 22 सितंबर को डॉलर के मुकाबले रुपय में रिकॉर्ड गिरावट आई है। रूपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है। वहीं डॉलर 20 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। बीते दिन बुधवार की तुलना में रुपय में 49 पैसे की गिरावट आई। बुधवार को डॉलर की कीमत 79.98 रुपये थी। वही आज एक डॉलर की कीमत 80.47 रुपये हो गई है।
रुपया में गिरावट की ये हैं वजह
रुपये में डॉलर के मुकाबले आई गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार U.S फेड ने ब्याज दरों को बढ़ाया है। बीते दिन बुधवार को U.S फेड ने 0.75 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ाया था। जिसका असर रुपय की कीमत पर भी पड़ा है।