[Team Insider]: भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की जयंती हर साल 23 जनवरी के दिन मनाई जाती है। इस साल देश आजाद हिंद फौज (Azad Hind Fauj) के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मना रहा है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने बोस की जयंती को गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) के जश्न में शामिल करने का निर्णय लिया है। इससे पहले सरकार सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत भी की थी।
पीएम ने ट्विट करते लिखा है
ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी।
महान नेताजी को श्रद्धांजलि
पीएम के तौर पर पूरे देश के लिए बड़ी खुशखबरी नरेंद्र मोदी जी ने आज घोषणा की है कि नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह महान नेताजी को एक उचित श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए सब कुछ दिया। नेताजी भारत की सच्ची ताकत और संकल्प के प्रतीक हैं। भारत के वीर सपूत के अमर योगदान को भुलाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
सम्मान की राष्ट्रीय अभिव्यक्ति
नेताजी की 125वीं जयंती पर इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने के निर्णय का मैं सहर्ष स्वागत करता हूँ। यह निर्णय नेताजी की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा उनके प्रति सम्मान की राष्ट्रीय अभिव्यक्ति है।