क्रिकेटर ऋषभ पंत का भीषण कार हादसा हो गया है। दिल्ली से रुड़की जा रहे ऋषभ पंत की कार के साथ यह हादसा हुआ है। रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास ऋषभ की कार पलट गई। इस हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दुर्घटना के बाद ऋषभ की कार में लगी आग
इस कार दुर्घटना के तुरंत बाद उसमें आग गई। गनीमत रही कि समय रहते ऋषभ पंत कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत को कई गंभीर चोटें आईं हैं। पंत के पैर में गंभीर चोट लगी है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सर्जरी की नौबत भी आ सकती है।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
दरअसल, सुबह सवा पांच बचे ऋषभ दिल्ली से वह रुड़की आ रहे थे। लेकिन इसी क्रम में रुड़की से करीब 20 किलोमीटर पहले ही उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बुझाया। कार में तीन लोग सवार थे। गनीमत यही रही कि सभी की जिंदगी बच गई है। सभी को नजदीक के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।