महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं। राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस, की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूसरी तरफ झारखंड की जनता भी दूसरे चरण में मतदान के लिए तैयार है। यहां मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच है। झारखंड में बुधवार को कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान होगा। इसके अलावा चार राज्यों की 15 सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। इनमें से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं।
भागलपुर ट्रैफिक DSP समेत 4 लोगों पर FIR, पटना के कदमकुआं में मारपीट का लगा आरोप
महाराष्ट्र में 9 बजे तक 6.61 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस तरह कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार धीमी है। आम से लेकर खास तक बूथों पर पहुंच रहे हैं। अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने कहा, “हर किसी को वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
वीमेंस एशियन चैपियंस ट्रॉफी का फाइनल, आज टीम इंडिया और चाइना के बीच मुकाबला
वोट डालने के बाद शरद पवार ने किया बड़ा दावा
शरद पवार ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों को वोट देना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। वहीं सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा , जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।