पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बयान पर RJD भड़क गई है। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि “क्या यह सिर्फ़ बंगाल में हो रहा है? जो कुछ हो रहा है उससे हर कोई आक्रोशित है लेकिन आप संविधान के संरक्षक हैं। आप अपनी कुर्सी की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कोई भी आपको सहानुभूति व्यक्त करने से नहीं रोक रहा है लेकिन हमने आपको इससे पहले ऐसा करते कभी नहीं देखा। एकतरफ़ा विरोध ठीक नहीं है। ऐसे जघन्य अपराध में राजनीति का रास्ता न बनाएं।”
इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “ये बहुत दुख की बात है कि कलकत्ता पुलिस अपना काम ठीक तरह से नहीं कर रही इसीलिए ऐसी स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में गुंडागर्दी हुई। मुख्यमंत्री ही पुलिस मंत्री भी है उसको केवल एक्शन लेना था उसने नहीं लिया। सरकार से एक्शन चाहिए प्रोटेस्ट नहीं। लोगों को अपने अंदर की शक्ति भी पहचाननी होगी नहीं तो ये गुंडा राज चलता रहेगा।”