महाराष्ट्र : ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले को लेकर लोगों में उबाल है। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष का आरोप है कि बदलापुर का वह स्कूल जहां दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न हुआ, उसे ट्रस्टियों द्वारा चलाया जा रहा था। ये ट्रस्टी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) से जुड़े थे। महाराष्ट्र कांग्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा कि ये स्कूल भाजपा से जुड़ा हुआ है। अब इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भाजपा पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक्स पर लिखा है कि भाजपा ‘बलात्कारी जमावड़ा पार्टी’ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बी : बलात्कारी, जे : जमावड़ा, पी : पार्टी कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। बीजेपी से जुड़े और बीजेपी के द्वारा संरक्षित बलात्कारियों व् यौनाचार के आरोपियों की सूची (लिस्ट) काफी लंबी है। बलात्कारियों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित करने वाली देश की एकमात्र पार्टी है बीजेपी, जो देश में नित्य हो रही बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाने की बजाए बलात्कार की आड़ में हंगामा-उपद्रव खड़ा कर गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों का इस्तीफ़ा बड़ी बेशर्मी से मांगती है।
लेकिन अपनी पार्टी से जुड़े बलात्कार के आरोपियों-दोषियों पर और अपनी पार्टी के द्वारा शासित राज्यों में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर चुप्पी साध लेती है। जगजाहिर है कि बलात्कार के आरोपी-दोषी पर से मुक़दमा वापस लेने का निर्णय लेने वाली उत्तर प्रदेश की सरकार भी बीजेपी की ही है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक बलात्कार के सबसे ज्यादा मामले भी उत्तर प्रदेश में ही होते हैं। लेकिन दोहरे चरित्र व् चेहरे वाली पार्टी बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश के मामले मायने नहीं रखते और ना ही अपनी पार्टी से जुड़े बदलापुर के बलात्कारियों पर बोलने का नैतिक-बल किसी बीजेपी वाले के पास है।
किसानों का साथ देने शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट… आंदोलन के 200 दिन पूरे