रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जवान ने अपने स्वचालित एके 47 हथियार से गोलियां चलाकर ट्रेन में सवार अपने सीनियर एएसआई टीकाराम समेत तीन यात्रियों की हत्या कर दी। फायरिंग चेतन नाम के कांस्टेबल ने की। यात्रियों और एएसआई को गोली मारने के बाद आरोपी चेन पुलिंग करके बोरिवली स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। हालांकि जीआरपी ने आरोपी सिपाही चेतन को भागने से पहले हथियार समेत हिरासत में लिया गया है। जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस जयपुर से मुंबई जा रही थी।
कांस्टेबल और एएसआई में हुई थी कहासुनी
घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे के करीब को घटी। ट्रेन के B5 कोच में यह फायरिंग हुई। हालांकि फायरिंग की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन में हुई। आरपीएफ कांस्टेबल चेतन को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।