भारतीय रूपया में डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट आ रही है। ये मुद्दा विपक्ष की तरफ से संसद में भी उठाया जा रहा है। जिसपर सरकार की तरफ से अजीबों-गरीब बयान सामने आया है। दरअसल कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने लोकसभा में भारतीय रुपये में दिन प्रतिदिन आ रही गिरावट को लेकर सरकार पर सवाल दागा। जिसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब दिया। जवाब देते हुए उन्होंने ऐसी बात कही जो समझ के परे है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत रहा है। रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया है ताकि यह सुनिश्चित करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया जा सके और डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक न हो जाए।
शराब से बर्बादी या विकास? फिर घिर गए नीतीश कुमार
‘प्रधानमंत्री के पुराने ट्वीट पर कांग्रेस ने घेरा‘
कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री द्वारा साल 2013 में किए गए ट्वीट का हवाला देते हुए रुपये की गिरावट पर सवाल पूछा। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2013 में ट्वीट के जरिए तत्कालीन वित मंत्री पी. चिदंबरम पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि “आज रुपया आईसीयू में है। मुझे नहीं पता कि तमिल लोगों ने इस व्यक्ति को दिल्ली क्यों भेजा।” इसी का जिक्र करते हुए अनुमुला रेवंत रेड्डी ने कहा कि वर्तमान स्थिति भी ऐसी है। सरकार कोई योजना तय करे ताकि रूपया की “आईसीयू से घर वापसी” हो सके।
वित्तमंत्री का जवाब
कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी किए कटाक्ष का जवाब खुद वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने दिया। उन्होंने कहा कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से ईर्ष्या करते हैं।देश की अर्थवयवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है पर विपक्ष को इससे परेशनी है। विकसित होती भारतीय अर्थव्यवस्था पर पुरे देश को गर्व है पर कुछ लोग इसका मजाक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत रहा है। पहली बार नहीं जब भारतीय मुद्रा को लेकर वित्त मंत्री ने ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले भी उन्होंने कुछ इसी तरह का बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “रुपया नहीं गिर रहा बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है।”