क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर अब अपनी नई पारी में देश भर के मतदाताओं को जागरूक करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने सचिन तेंदुलकर को ‘नेशनल आइकॉन’ बनाया है। तीन साल के समझौते के तहत तेंदुलकर मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। सचिन तेंदुलकर को ‘नेशनल आइकॉन’ बनाए जाने को लेकर ईसीआइ की तरफ से कहा गया कि यह कदम आगामी आम चुनाव 2024 के साथ-साथ चुनावी प्रक्रिया में शहरी और युवाओं की उदासीनता की चुनौतियों का समाधान करने का यह एक प्रयास है।
सचिन ने कहा – भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र
सचिन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसके लिए हमारी मुख्य जिम्मेदारी है कि हम अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन ने कहा कि हमारे पास देश के विभिन्न हिस्सों, विभिन्न धर्मों, विभिन्न जातियों, विभिन्न संस्कृतियों के खिलाड़ी थे और वे सभी ड्रेसिंग रूम में थे। वह हमारी ताकत थी। एक भारतीय होने के नाते मैं लोगों को यह भी बताना चाहूंगा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। सचिन ने यह भी बताया कि वोटिंग के मामले में भारत दुनिया का सबसे जिम्मेदार देश है।