22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी का अयोध्या दौरे का सरकारी कार्यक्रम सामने आ चुका है। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 10.25 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे। फिर दोपहर 12.05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे, जो 12.55 तक संपन्न हो जाएगी। सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है। दोपहर 1 बजे पीएम मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मंच से वह लोगों को संबोधित भी करेंगे। माना जा रहा है कि वह राम मंदिर कार्यक्रम और अयोध्या को लेकर कुछ योजनाओं का ऐलान भी पीएम कर सकते हैं। फिर दोपहर 2.15 बजे कुबेर टीला पर स्थित प्रसिद्द शिव मंदिर में दर्शन और पूजा- अर्चना करेंगे।
विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी 11 दिन का अनुष्ठान कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होने 12 जनवरी को एक वीडियो मैसेज में बताया था कि वह 22 जनवरी होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान वे कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम ने कहा, ‘प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।’ इस अनुष्ठान के तहत भारत के प्रधानमंत्री जमीन पर सो रहे हैं और नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं। भोजन भी वह सात्विक ही ले रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री देशभर के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शनिवार को तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। यहां पर उन्होंने एक हाथी से आशीर्वाद भी लिया।