बुधवार को मणिपुर के नोनी जिले में एक दर्दनाक घटना घटी। मामला एक स्कूल बस के पलट जाने का है। इस घटना में सात स्टूडेंट्स की मौ’त की खबर है। जबकि 20 अन्य छात्रों के घायल हो जाने की बात है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर हुई है। यहां पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर यह हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र स्टडी टूर के लिए गए थे। इसी में से एक बस पलटी है।
सारण शराबकांड: छपरा सदर अस्पताल में जांच करने पहुंची NHRC की टीम, घंटों चली पूछताछ
स्टडी टूर पर गए थे बच्चे
नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल स्टडी टूर पर गया था। इस टूर के दौरान दो बसें थीं। इसमें से जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, उसी बस का एक्सीडेंट हुआ है। ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई। हादसे पर दुख जताते हुए सीएम एन बीरेन सिंह ने मीडिया से कहा है कि ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। SDRF, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
नीतीश जो चाहते हैं उन्हें मिलने लगा, लेकिन लग गया सबकुछ दांव पर
इम्फाल ले जाए गए बच्चे
इस घटना के बाद घायल बच्चों को इम्फाल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर के अचानक नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। इस बस में लगभग 50 स्टूडेंट्स और टीचर्स सवार थे। सीएम ने घटना में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
2024 से पहले बिहार में इन सीटों पर डर गई भाजपा, बनने लगी अभी से रणनीति