‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के सहयोगी दलों के नेता लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर अब तक तीन बैठकें कर चुके हैं। पटना के बाद बेंगलुरु और उसके बाद मुंबई में हुई बैठकों में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। कुछ मुद्दों पर बात बनी तो कुछ आगे के लिए छोड़ दिए गए। अब विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा होनी है। सूत्रों के मुताबिक अटकलें हैं कि गठबंधन में शामिल दल केरल, पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग फॉर्मूला लागू करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर पार्टियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
हर सीट पर खड़ा कर सकते अपना-अपना उम्मीदवार
खबरें थीं कि गठबंधन के दल लोकसभा चुनाव 2024 में हर सीट पर साझा उम्मीदवार उतारने पर सहमत हुए हैं। लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि विपक्षी दलों ने यह फैसला किया है कि ऐसे राज्यों में जहां, गैर ‘I.N.D.I.A’ पार्टियां कमजोर हैं या विपक्ष के उम्मीदवार को हराने में सक्षम नहीं हैं, वहां गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला लागू नहीं होगा। अगर ऐसा होता है, तो दल कुछ राज्यों में हर सीट पर अपना-अपना उम्मीदवार भी खड़ा कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसका मकसद गैर ‘I.N.D.I.A’ दलों को विपक्षी पार्टी बनने से रोकना है।
I.N.D.I.A. का इन राज्यों पर है फोकस
लेफ्ट शासित केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। साथ ही यहां किसी तीसरे दल की एंट्री बेहद मुश्किल है। आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में कांग्रेस की स्थिति भी मजबूत है। माना जा रहा है कि पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच समझौता होने के आसार कम है। इधर, पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस और वाम दल साथ काम करेंगे, लेकिन इस बात की संभावनाएं कम हीं हैं कि दोनों दल तृणमूल कांग्रेस के साथ रहें। हालांकि, यहां विपक्षी दलों के बीच अनौपचारिक सहमति बनी रह सकती है। ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन की चर्चाओं में मुख्य रूप से दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।