पाकिस्तान से अवैध तरीके से आकर भारत में रह रही सीमा हैदर (Seema Haider) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने पर खुशी मनाई है। सीमा ने पटाखे फोड़े और पीएम मोदी (PM Modi) का आभार जताया। सीमा हैदर (Seema Haider) ने वीडियो शेयर कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Narendra Modi) ने जो कहा, वो करके दिखाया है। इसके लिए पीएम मोदी और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बेहद खुश हूं और भारत सरकार की आभारी रहूंगी। इसके बाद जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
प्रेमी सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर
बता दें सीमा हैदर पाकिस्तान से प्रेमी सचिन के लिए भारत आई थी। वह तीन बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी थी। सीमा पर केस भी चल रहा है।
मुस्लिमों को छोड़ अन्य को मिलेगी नागरिकता
सरकार ने सोमवार की देर शाम नागरिकता संशोधन कानून की घोषणा की है। इसके तहत मुस्लिमों को छोड़कर अन्य धर्मों के लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान या बांग्लादेश में वंचित और पीड़ित हैं, वो भारत की नागरिकता के आवेदन कर सकते हैं। सरकार का कहना है कि किसी भी देश में पीड़ित गैर मुस्लिमों को भारत सरकार नागरिकता देगी।
कई राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा
सीएए लागू होने के बाद कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनेगा नहीं, बल्कि नागरिकता देगा। ऐसे में किसी भी वर्ग को परेशान होने की जरूरत नहीं है।