नयी दिल्ली: कोलकाता के वीभत्स रेप व हत्या के केस की जांच में में सीबीआई की अधिकारी सीमा पाहुजा को भी शामिल कर दिया गया है। बता दें ये मामला देश ही नहीं दुनिया में छाया हुआ है। इसे देखते हुए सीमा की एंट्री जांच टीम में हो गयी है। बता दें सीमा का इतिहास रेप व हत्या के केस की जांच में काफी सफल माना जाता है। सीबीआई में डीएसपी रैंक पर कार्यरत सीमा पाहुजा वही हैं जिन्होंने यूपी के हाथरस कांड की जांच करने वाली सीबीआई टीम की अगुवाई की थी।
इस जांच में पूरे मामले का खुलासा भी हुआ था और दोषी पकड़े भी गए थे। कोलकाता कांड को लेकर लगातार चौथे दिन साल्टलेक स्थित सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से जारी पूछताछ के दौरान ही सीमा पाहुजा पहुंची और जांच के काम में तुरंत प्रभाव से शामिल हो गईं। बता दें इस कांड को लेकर देश भर के डॉक्टरों ने आंदोलन छेड़ दिया है वहीं इस हत्या के बाद अबतक किसी की गिाफ्तारी नहीं हुई है। बता दें मेडिकल छात्रा के साथ रेप और मर्डर की घटना के 10 दिनों बाद भी मामले की जांच कर रही सीबीआई की हाथ अब तक कोई विशेष सबूत नहीं लगा है। साहसी और निर्भीक अधिकारी के रूप में सीबीआई में अपनी अलग पहचान और रसूख रखने वाले सीमा पाहुजा हाथरस कांड के दौरान डीएसपी रैंक पर थीं। बता दें यूपी के हाथरस की घटना में दलित युवती के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुराचार हुआ था जिस घटना के चंद दिनों बाद सफदरजंग अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी। उस मामले में सीबीआई की जांच टीम की अगुवाई करते हुए सीमा पाहुजा ने जो कार्रवाई की उसके लिए उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को उन्हे मेडल प्रदान किया था। इसी तरह सीमा पाहुजा ने हिमाचल प्रदेश के गुड़िया कांड का भी खुलासा किया था। अब कोलकाता कांड में भी जल्द ही सनसनीखेज खुलासे और कार्रवाई की उम्मीद जताई जाने लगी है।