पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में विपक्षी एकता को लेकर खुब दावे किए गए। अरविंद केजरीवाल की आप को छोड़कर सभी पार्टियों ने एकता के लिए अपनी सहमति जताई। शिमला में होने वाली दूसरी बैठक के बाद स्थितियां और स्पष्ट होने की उम्मीद है। लेकिन उससे पहले विपक्षी एकता की कलई खुलती हुई दिख रही है। जिसकी झलक पश्चिम बंगाल से सामने आई है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस की लड़ाई विपक्षी एकता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर भाजपा के साथ मिले होने का आरोप लगा रही। साथ ही सीपीआईएम को भी अपने लपेटे में लिया। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्षेत्रीय स्तर पर जिस कांग्रेस और सीपीआईएम से टीएमसी का अलगाव है, उससे राष्ट्रीय स्तर पर लगाव कैसे होगा?
CM नीतीश की सुरक्षा में फिर से चूक, मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए पुलिस अभ्यर्थी
“पश्चिम बंगाल में INC,CPI(M) और BJP गठजोड़”
विपक्षी एकता बैठक में तो 15 विपक्षी दल शामिल हुए थे। सभी ने साझा प्रेस कांफ्रेस कर विपक्षी एकता को लेकर दम भरा। लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच ठनी हुई है। बंगाल कांग्रेस ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वही इन सब के बीच ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीआई को भाजपा का साथी बताया। ममता बनर्जी ने कहा कि “हम केंद्र में बीजेपी के खिलाफ एक महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस और सीपीआईएम बंगाल में बीजेपी के साथ काम करने की कोशिश कर रही हैं। मैं बंगाल में अपवित्र गठजोड़ को तोड़ दूंगी।” उन्होंने लोगों से कांग्रेस और सीपीआईएम को वोट ना देने की अपील भी की।
विपक्षी एकता का क्या होगा?
हैरानी की बात ये है कि जिस कांग्रेस और सीपीआईएम को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भाजपा का साथी बता रही हैं। उसी कांग्रेस और सीपीआईएम के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एकता की कवायत का भी हिस्सा हैं। अब ये देखना खास होगा की शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक में ये तीनों दल फिर से एक साथ नजर आएंगे या नहीं। क्षेत्रीय स्तर पर ममता की कांग्रेस और सीपीआईएम से नाराजगी का असर राष्ट्रीय स्तर पर हुआ तो ये विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा कहा जा रहा कि स्थिति ऐसी रही तो विपक्षी एकता इस लड़ाई की भेंट चढ़ जाएगी।