शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट आउटेज डाउन होने के बाद दुनियाभर में बैंक, हॉस्पिटल और सुपरमार्केट में सर्वर डाउन हो गया। रेलवे और हवाई सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। दरअसल, कंपनी में सर्वर में आई खराबी के बाद भारत समेत दुनियाभर के सर्वर ठप हो गए। बैकिंग से लेकर, एयरलाइन और रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित हुई है। साथ ही कई एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट ने आधिकारिक तौर पर सर्वर में खराबी की पुष्टि की है। विमान सेवा कंपनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है। ‘हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं को प्रबंधित करने सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।’
विमान कंपनी इंडिगो ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘वर्तमान में हमारे सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।’ इधर, भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है। आईटी मंत्रालय ने माइक्रोसाॅफट से संपर्क किया है।