महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक नए स्तर पर जा चुकी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायक दल के नेता अजित पवार और कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल कुछ विधायकों के साथ भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार में शामिल हो चुके हैं। जबकि दूसरी ओर NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और दूसरी कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का कहना है कि भाजपा ने उनकी पार्टी में डाका डाला है। इस बीच शरद पवार अपनी पार्टी के बागी नेताओं को चेतावनी भी जारी कर रहे हैं। तो दूसरी ओर अब यह खुलासा हुआ है कि शरद पवार की नजर में 2024 में जनता किसे PM पद का उम्मीदवार चुन सकती है। यानि किसका पलड़ा अभी भारी है।
हरिवंश के जरिए ‘मोदी द्वार’ खोलेंगे नीतीश?
प्रफुल्ल पटेल ने किया खुलासा
दरअसल, महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक तोड़-फोड़ के बीच ‘पावरफुल’ पवार को बड़ा झटका लगा है। 23 जून को शरद पवार अपने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ पटना में थे और नरेंद्र मोदी की सरकार को गिराने के दावों में हवा भर रहे थे। लेकिन अब जो खुलासा NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने किया है, उसके मुताबिक पटना की बैठक महज ‘टाइमपास’ ही थी। प्रफुल्ल पटेल ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में वो वाकया बताया है, जिसमें शरद पवार ने साफ मान लिया था कि 2024 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे, भाजपा ही जीतेगी।
“शरद को लग रही भाजपा के पक्ष में है हवा”
NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने साफ कहा है कि अनौपचारिक बातचीत में पार्टी के सीनियर लीडर्स के बीच में शरद पवार ने कहा कि 2024 में कुछ बदलने वाला नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर जनता के दिमाग में अभी भाजपा के पक्ष में ही हवा है। भाजपा आसानी से जीत जाएगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। हालांकि प्रफुल्ल पटेल ने यह भी कहा कि उसी बातचीत में शरद पवार का ये भी कहना था कि भले ही केंद्र में भाजपा सरकार बना लेगी लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा में अगले चुनाव में एक बार फिर महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी।