पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर ममता सरकार के खिलाफ आक्रोश है तो वहीं महाराष्ट्र के बदलापुर में नर्सरी की दो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले को लेकर भी खूब राजनीति हो रही है। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) आज (24 अगस्त) प्रदर्शन कर रही है।
इस दौरान पुणे में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उनके साथ महागठबंधन के घटक दलों शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी नजर आए। इस दौरान बारिश के बीच शरद पवार चेहरे पर काले रंग का मास्क लगाए नजर आए और विरोधस्वरूप काले रंग का बैंड हाथ में बांध रखा था। विरोध स्वरुप कुछ लोग कलाई तो कुछ लोग बांह तो कुछ लोग सिर पर काले रंग का बैंड बांधे हुए नजर आए।
बिहार कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की जांच पूरी, EOU ने दाखिल की चार्जशीट
बता दें कि पिछले सप्ताह बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में तीन-चार साल की दो बच्चियों के साथ स्कूल के एक स्टाफ ने गलत हरकत की थी। ऐसे आरोप हैं कि जब माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गए तो उन्हें 12 घंटे बिठाकर रखा। इस मामले में लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आनन-फानन में उस पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया और प्रिंसिपल समेत स्कूल के कई स्टाफ को निलंबित कर दिया गया।