दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़े मामले में आरोपी शिफा उर रहमान को 3 फरवरी तक कस्टडी परोल दी है। कोर्ट ने रहमान को इस अवधि के दौरान अपने निवास पर रहने की अनुमति दी है। शिफा-उर-रहमान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के टिकट पर ओखला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
कोर्ट के इस फैसले के बाद, रहमान अब कुछ समय के लिए अपने घर पर रह सकते हैं। यह कदम उनके चुनावी अभियान के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह आगामी चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना है। इससे पहले 3 फरवरी तक चुनाव प्रचार होगा। इसी अवधि के लिए रहमान को भी परोल मिली है।
शिफा-उर-रहमान पर दिल्ली दंगों की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में वह पहले से न्यायिक हिरासत में थे।