दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी को रविवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को इस्तीफा भेजा है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
धनवार का WAR : बाबूलाल मरांडी की उम्मीदवारी के सामने जेएमएम-माले का ‘दोस्ताना संघर्ष’
वहीं कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत जी का इस्तीफ़ा बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ED-CBI का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ़ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। दिल्ली चुनाव से पहले Modi Washing Machine सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के ज़रिए बीजेपी में शामिल किए जायेंगे।
इधर, बीजेपी को भी झटका लगा है। अनिल झा बीजेपी का साथ छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी में ज्वाइनिंग कराई। इस मौके पर अनिल झा ने कहा, मैं 32 साल एक पार्टी में रहा हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल जी से प्रभावित होकर आप ज्वाइन कर रहा हूं।
AAP में शामिल होने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा कहते हैं कि हर पार्टी में अच्छे और बुरे दोनों लोग होते हैं। लेकिन कोई भी ऐसे ही फैसले नहीं लेता। मैं खुद को बीजेपी के ‘बगुला’ से बचाने की कोशिश कर रहा था। मुझे पता था कि उनके पास क्या होगा मेरे लोगों के साथ किया गया। मैं इस पार्टी में 32 साल से हूं।
‘फेल्ड-स्टेट’ की कैटेगरी में मणिपुर… मोदी-अमित शाह की अनदेखी और सीएम के नक्कारेपन की वजह से’
मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता और कुछ भी बेतुका नहीं कहना चाहता। लेकिन मुझे लगता है कि यह लड़ने का समय है… हम न्याय के लिए लड़ेंगे।” दिल्ली भाजपा में नेता ‘बिगड़ैल बेटों’ की तरह हैं और भाजपा की केंद्रीय टीम एक ‘बूढ़े पिता’ की तरह है, वह इन बिगड़ैल बेटों की देखभाल करने में असमर्थ है, एक संगठित गिरोह चला रहे हैं, शिकायत कर रहे हैं और कट्टर कार्यकर्ताओं को तोड़-फोड़ कर रहे हैं…मैंने देखा यहां तक कि AAP में भी राष्ट्रवादी भावना है…”