पूरा देश इस वक्त ऐसी ह’त्या को लेकर सन्न है, जिसमें युवती श्रद्धा की ला’श के 35 टुक’ड़े उसके ही लिव इन पार्टनर आफताब ने किए। जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक बहस के दौरान आफताब ने श्रद्धा को चुप कराने की कोशिश की। लेकिन गला ही दबा बैठा। लेकिन उसके बाद जो आफताब ने किया, वो रोंगटे खड़े करने वाला है। अपनी गर्लफ्रेंड के 35 टुक’ड़े कर फ्रिज में डाल दिया। हर दिन कुछ बॉ’डी पार्ट्स को डम्प करता रहा। ताकि उसकी खौफनाक करतूत दुनिया के सामने नहीं आए। लेकिन क्या यह वारदात होने से पहले रोकी जा सकती थी? आश्चर्यजनक लेकिन सत्य यही है कि शायद इस वारदात को रोका जा सकता था। लेकिन सिर्फ एक चूक ने श्रद्धा का जीवन समाप्त कर दिया।
‘Temple Run’ में कूदी JDU: Modi को ‘राम’ ने PM बनाया, Nitish को बनाएंगी ‘सीता’?
श्रद्धा ने दो साल पहले की थी शिकायत
दरअसल, मामला ये है कि श्रद्धा वाल्कर ने 2 साल पहले मुंबई पुलिस को आफताब के खिलाफ शिकायत की थी। मामला दर्ज हुआ। इसमें श्रद्धा ने आफताब से जान को खतरा भी बताया था। बात यहीं खत्म नहीं होती है। श्रद्धा ने तो अपने शरीर के टुकड़े करने की आशंका भी जताई। लेकिन मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान
श्रद्धा ह’त्या केस में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि श्रद्धा की शिकायत वाला पत्र काफी गंभीर है। अगर इस पर कार्रवाई होती तो श्रद्धा की जान बच सकती थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में जांच कराएंगे ताकि इस लेटर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
पुलिस ने दिया अलग जवाब
हालांकि मुंबई पुलिस खुद को इस मामले में दोषी नहीं मान रही। DCP सुहास भावचे का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू हुई थी। लेकिन श्रद्धा ने शिकायत वापस ले ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा को शिकायत वापस लेने के लिए मना लिया था। जबकि श्रद्धा के पिता का दावा है कि आफताब लगातार श्रद्धा के साथ मारपीट करता था। आफताब के दबाव में ही श्रद्धा ने शिकायत वापस ली होगी।