संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हुआ है। इस विशेष सत्र के पहले दिन संविधान सभा से लेकर संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों पर भी चर्चा हुई। ये चर्चा पुराने संसद भवन में हुई। लेकिन आज से संसद का कामकाज नए संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगा। मतलब नए संसद भवन में आधिकारिक कामकाज श्री गणेश, आज यानि गणेश चतुर्थी के दिन से होने जा रहा है।
पुराने संसद भवन के सामने हुआ फोटो सेशन
नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने से पहले आज पुराने संसद भवन के सामने फोटो सेशन का कार्यक्रम रखा गया। बीते दिन को ही दोनों सदनों के सांसदों को इसमें शामिल होने को कहा गया था। आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिडला सहित दोनों सदनों के संसद फोटो सेशन में शामिल हुए। इसके बाद पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में शामिल दोनों सदनों की एक संयुक्त बैठक भी बुलाई गई है।
नई संसद में पेश होगा ये बिल
- एडवोकेट संशोधन विधेयक 2023
- प्रेस एवं आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023
- डाकघर विधेयक 2023
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्त विधेयक 2023
महिल बिल भी हो सकता है पेश
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की बैठक पुराने संसद भवन में हुई थी। जिसमें विपक्ष ने एक सुर महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश करने की मांग की। जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल को पारित कर दिया है। इसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे की नए संसद भवन में कामकाज की शुरुआत इसी बिल को पेश करके की जा सकती है। बता दें कि महिला आरक्षण बिल UPA के शासनकाल में ही राज्यसभा में पास हो गया था। लेकिन लोकसभा में लंबे समय से ये बिल लंबित है।