बिहार की राजधानी पटना में घर घर पहुंचकर श्रीराम के भेष में कलाकार व बीजेपी कार्यकर्त्ता लोगों को पूजित अक्षत के साथ अयोध्या आने का न्योता दे रहे हैं और लोग भी श्रद्धा के साथ निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं। जैसा कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है और इसी कार्यक्रम को लेकर भाजपा पार्टी की ओर लोगों को अयोध्या पधारने का निमंत्रण दिया जा रहा है । जो लोग अयोध्या आने में असमर्थ हैं ,उन्हें 22 जनवरी को अपने घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की जा रही है। प्रतिनिधि कलाकार लोगों को आने में असमर्थता की स्थिति में घर पर हीं दिवाली जैसे दिए सजाने को बोल रहे हैं। साथ हीं श्रीराम नाम जपने की भी सलाह दे रहे हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार भी जब प्रभु श्रीराम पापी रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे, तो पूरी अयोध्या में दिवाली मनाई गयी थी। इस बार केवल अयोध्या ही नहीं ,पूरे भारतवर्ष में ही दिवाली का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा। निमंत्रण को हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रभु श्रीराम के वेश-भूसा में कलाकार और भाजपा कार्यकर्ता देश के सभी इलाकों में पहुंचकर लोगो को 22 जनवरी के पावन अवसर पर रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से अवगत करा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सैकड़ो वर्षों के इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, और इस पावन अवसर को चूकना एक बहुत बड़ी भूल होगी। लोगों को सूचित और जागृत करना भी एक कारसेवा ही है। विदित हो कि अयोध्यधाम में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठ को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में जश्न का एक अद्वितीय और अद्भुत माहौल है। अयोध्या जाकर लोग प्रभु श्रीराम के मनमोहक बालरूप के दर्शन कर पाएंगे। साथ ही भव्य राम मंदिर को देखने का भी सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा।
बता दें कि बीजेपी केवल न्योता ही नहीं ,देश भर से श्रद्धालुओं को 25 जनवरी के बाद अयोध्याधाम ले जाकर रामलला के दर्शनलाभ का पुण्य कमाने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए अयोध्या में जबरदस्त तैयारी भी की गयी है। रहने खाने के साथ साथ सारी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर देश के कई जगहों से श्रीराम लला की सेवा में तरह तरह की आवश्यक चीज़ें भेजी जा रही है। पटना के प्रसिद्द महावीर मंदिर से भी नैवेद्यं लड्डू सहित कई वस्तुओं का अयोध्याधाम में निर्यात होना है।