बीजेपी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबर यह है कि मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी की पर्ची दी। उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि आज मोदी का परिवार और बड़ा हुआ है।
देश में अगर भक्ति गाने की बात होती है, तो अनुराधा पौडवाल से बड़ा शायद कोई नाम नहीं है। गंगा आरती के समय हरिद्वार में जो आरती बजती है वह भी अनुराधा पौडवाल ने ही गया है। देशभर में छत महापर्व पर गाई जाने वाले गीतों में अनुराधा पौडवाल के गीत अग्रणी माने जाते हैं। गायिका अनुराधा पौडवाल ने 90 के दशक में कई फिल्मी गाने भी गायें जो सुपरहिट रहीं। पौडवाल ने 1974 में पहली बार अभिमान फिल्म गाना गया था।
बता दें, साल 2017 में अनुराधा पौडवाल को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मुझे खुशी मिल रही है कि मैं उस पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हूं, जिसे मैं कई सालों से फॉलो कर रही हूं’।