मणिपुर में एक बार फिर से हालात बिगड़ गए हैं। ताजा घटनाक्रम में दो लापता युवकों के शव बरामद हुए थे, जिसके बाद इलाके में तनाव फिर से बढ़ गया है। बिगड़े हालात को देखते हुए मणिपुर सरकार ने 19 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। पूरे राज्य में इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर सरकार ने सशस्त्र बल विशिष्ट शक्ति (AFSPA) को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसकी शुरुआत 01 अक्टूबर, 2023 से होगी।
गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी
मणिपुर गृह विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल की राय है कि विभिन्न चरमपंथी समूहों की हिंसक गतिविधियों की वजह से पूरे मणिपुर में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों की जरूरत है। इनमें इम्फाल, लाम्फेल, सिटी, सिंगजामेई, सेकमाई, लामासांग, पाटसोई, वांगोई, पोरोम्पैट, हेइंगांग, लामलाई, इरिलबुंग, लीमाखोंग, थौबल, बिष्णुपुर, नामबोल, मोइरांग, काकचिंग और जिरीबाम भी शामिल हैं। हालांकि राज्य के 19 पुलिस स्टेशन में शांति है। जिन्हें अशांत क्षेत्र से बाहर रखा गया है।
CBI टीम जांच के लिए मणिपुर पहुंची
दो लापता युवकों के बाद हत्या की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम बुधवार को विशेष उड़ान से इंफाल पहुंची। सीबीआई टीम का नेतृत्व एजेंसी के विशेष निदेशक अजय कर रहे हैं।