अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर एनडीए नेता लगातार उनपर तंज कस रहे हैं पीएम मोदी के बाद भाजपा की कैंडिडेट और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखा तंज कसा है मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते। जनता मोदी के विकास के साथ है और मोदी की गारंटी के आगे कुछ भी नहीं है।
”कर्पूरी ठाकुर द्वारा दिए गए ‘आरक्षण मॉडल’ को खत्म करना चाहते हैं मोदी जी”
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर स्मृति ईरानी का कहना था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो हार मिलेगी। इसी डर के चलते वह अमेठी आने से कतरा रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के तरफ से जो लिस्ट जारी किया गया है उसमें राहुल गांधी की जगह इस सीट पर दुसरे कैंडिडेट को मैदान में लाया गया है। अमेठी सीट पर राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है।