आंध्र प्रदेश: ऑनलाईन गेम में एक बेटे ने अपने माता पिता की सारी संपत्ति को लुटा दिया। इससे आहत मा बाप ने कीटनाशक पी कर अपनी जान दे दी। जी हां ये हैरान कर देने वाला मामला आंध्र प्रदेश के नांद्याला जिले से आ रहा जहां एक जुआरी बेटे ने ऑलाईन जुआ खेलते हुए इतने कर्ज ले लिए कि उसके गरीब मां बाप अपनी जमीन बेच कर भी नहीं चुका सके और आखिरकार मौत को गले लगा लिया। मृतकों के 22 साल के बेटे ने जुए में दांव लगाने के लिए लोगों से दो करोड़ रूपये के कर्ज ले लिए थे और सारा पैसा जुआ में डूबा दिया। इस कर्ज को चुकाने के लिए दंपति ने अपना पांच एकड़ का जमीन भी बेच दिया परंतु पूरा कर्ज नही चुका पाए।
उनके पास न तो अपना घर बचा था न ही खेत ऐसे मं वो दोनो पिछले छह महीन से एक रिश्तेदार के साथ रह रहे थे, जबकि बेटा हैदराबाद में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि दंपती ने कीटनाशक मिला हुआ शीतल पेय पी लिया। क्योंकि वे अपने बेटे की ओर से लिया गया करोड़ों रुपये का कर्ज चुका नहीं पा रहे थे। पुलिस के अनुसार, महेश्वर रेड्डी ने दो करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए पहले ही अपनी पांच एकड़ जमीन बेच दी थी। बाकी कर्ज को चुकाने के लिए स्थानीय कंगारू अदालत में हुए समझौते के अनुसार परिवार के घर और अन्य संपत्तियों को भी खो दिया था। कर्जदाताओं के बढ़ते दबाव ने दंपती को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।