सोनाली फोगाट की मौत के मामले में रोज नए पहलू सामने आ रहे हैं। पुलिस इन्वेस्टिगेशन की कॉमन थ्योरी है कि अपराध होता है तो उसका मोटिव भी होगा। इसलिए बार बार यही सवाल उठ रहा था कि सोनाली फोगाट गोवा में क्या करने गई थी। क्या उसकी कोई शूटिंग होने वाली थी? या फिर बस मौज-मस्ती के लिए ही वो गोवा गई थी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने पुलिस को सबकुछ बता दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सुधीर ने सोनाली को मारने की बात कबूल कर ली है। हालांकि कबूल करने की बात पर गोवा पुलिस ने कन्फर्मेशन नहीं दी है।
शूटिंग नहीं थी : परिवार
Sonali के परिवार का कहना है कि गोवा में उसकी कोई शूटिंग नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुधीर ने पुलिस को बताया है कि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी। सोनाली की हत्या की साजिश बहुत पहले ही रच ली गई थी। 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है।
पांच लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इस मामले में सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। जबकि इन दोनों के साथ अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पांचों पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनमें सोनाली फोगाट का PA सुधीर सांगवान, उसका साथी सुखविंदर, रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर शामिल है।
सोनाली फोगाट के साथ क्या हुआ
- सोनाली फोगाट का 22 से 25 अगस्त तक का गोवा टूर तय हुआ
- सोनाली, सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ 22 अगस्त को फ्लाइट से गोवा आई
- दो कमरे बुक कराए गए। इसमें सोनाली और सुधीर एक साथ रुके। दूसरा कमरा सुखविंदर के लिए था।
- 22 अगस्त को ही रात 10 बजे वे कर्लीज गए, खाना खाया, डांस किया। इसी दौरान सोनाली को MDMA दी गई।