भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। वहीं इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली के वीर भूमि में पहुंचकर, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने पिता के स्मृतियों को याद करते हुए एक वीडियो साझा किया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राहुल हुए भावुक
बता दें कि आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके बेटे राहुल गांधी भावुक नजर आए। राहुल गांधी ने ट्वीटर पर अपने पिता के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी सोच और नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में काफी मदद की है। वह एक दयालु इंसान थे और मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का महत्व सिखाया। मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने जितना भी समय साथ बिताया है, उसे भी मैं बहुत याद करता हूं।’
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’