आज यानि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित है, इस कारण किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाई। इसलिए उन्होंने एक संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने संदेश में आजादी के बाद 75 वर्ष में हुए विकास के बारे में बात किया है। साथ ही केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला किया है।
केंद्र सरकार को बताया आत्ममुग्ध
सोनिया गांधी ने कहा है कि आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्य साबित करने पर तुली हुई है, जिसे कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता है।