पटना : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। बुधवार की देर रात सुरक्षाबलों ने कुलगाम और अनंतनाग में एनकाउंटर किया। इसमें तीन आतंकी मारे गए। जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।
ऑपरेशन अब भी जारी है
कश्मीर जोन पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के जिलों में आतंकियों के खिलाफ आपरेशन चल रहे हैं। इस दौरान दो स्थानीय आतंकी मारे गए हैं। वहीं, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक सदस्य मारा गया है। अधिकारी के मुताबिक क्षेत्र और आतंकी छिपे हैं, जिनकी तलाश जारी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मृत तीन आतंकियों का एक एम4 और दो एके 47 राइफल बरामद हुई है। अनंतनाग के नौगाम क्षेत्र में एनकाउंटर में घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिरहमा गांव में आतंकी छिपे थे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कुलगाम जिला अंतर्गत मिरहमा गांव में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक टीम बनाकर वहां कार्रवाई की गई। सुरक्षाबलों के पहुंचते ही आतंकियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवाबी गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया है।