आज लोकसभा में प्रश्नकाल से दौरान बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) सवाल पूछ रहे थे तभी लोकसभा अध्यक्ष ने ऐसी टिप्पणी की कि पप्पू यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल, पप्पू यादव प्रश्नकाल के दौरान पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर सवाल पूछ रहे थे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार कह चुके हैं कि पूर्णिया एयरपोर्ट, भागलपुर एयरपोर्ट खुल गया है, हो गया है। लेकिन अभी तक पूर्णिया में भूमि अधिग्रहण ही पूरा नहीं हुआ है। 15 एकड़ जमीन जो बिहार सरकार के द्वारा अधिग्रहित होनी है वो अभी तक नहीं हो पाई है।
केंद्रीय मंत्री पर भड़क गईं राबड़ी देवी… ललन सिंह की मां और पत्नी कितनी पढ़ी हैं, सर्टिफिकेट दिखाएं
पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन रेड्डी से मिलकर एयरपोर्ट को शुरू करने का आग्रह भी किया। उन्होंने पूछा कि क्या इस साल पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास करके अगले दो साल में यहां से विमान परिचालन चालू हो पाएगा? उनके इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि जमीन की समस्या खत्म होनी वाली है, जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
किरेन रीजीजू के बयान पर बोले पप्पू– अब जैसे को तैसा होगा… मनोज झा ने कहा- अभी बहुत झटके लगेंगे
पप्पू यादव जब अपना सवाल खत्म कर रहे थे तभी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ी रोचक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि पप्पू जी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं। बिरला की टिप्पणी के बाद पप्पू यादव भी हंसने लगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष भी ठहाका मारने लगे। दरअसल, बजट को लेकर विपक्ष बार बार कह रहा है कि बिहार को अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा दे दिया गया है। विपक्ष का आरोप है कि आंध्रप्रदेश और बिहार के भरोसे ही ये सरकार टिकी है, इसलिए बजट में इन दो राज्यों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंसी करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा है।