केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। पांच दिनी विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है।। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में 11 बजे स्पीच देंगे। वहीं राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। सोमवार को पहले दिन संसद की कार्यवाही पुराने भवन में होगी। मंगलवार से संसदीय कार्यवाही नए भवन में होगी। इससे पहले रविवार को नए संसद भवन पर पहली बार तिरंगा फहराया गया। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नई संसद के गज द्वार के ऊपर राष्ट्रध्वज फहराया।
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति समेत आठ विधेयक होंगे पेश
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान कुल 8 विधेयकों को चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इनमें मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023, द प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल, डाकघर विधेयक प्रमुख हैं।
क्या सरप्राइज भी आएगा?
विशेष सत्र को लेकर सियसी हलको कुछ खास होने की चर्चा भी है। शुरू में ऐसी चर्चा थी कि सरकार एक देश, एक चुनाव से जुड़ा कोई बिल पेश कर सकती है, लेकिन बाद में इसके लिए कमिटी बनाकर इसकी संभावना को खत्म कर दिया है। पूर्व में मोदी सरकार अपने फैसलों से चौंका चुकी है। ऐसे में इस बार भी पांच दिवसीय सत्र को लेकर उत्सुकता चरम पर है। ऐसा इसलिए कि अजेंडा पेश होने के बाद सरकार अंतिम समय में भी कोई भी बिल ला सकती है। इसमें अंतिम बदलाव करने का अधिकार सरकार के पास होता है।